बाबा रामदेव का पतंजली सिम कार्ड के बारे में जानकारी
योगगुरु बाबा रामदेव ने आज 28 मई को अपनी स्वदेशी कम्पनी पतंजली के जरिये भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ मिलकर पतंजली सिम कार्ड | Patanjali Sim Card Launch कर दिया है इस Patanjali Sim Card का नाम “स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड” नाम दिया गया है
तो चलिए बाबा रामदेव के पतंजली सिम कार्ड | Patanjali Sim Card के बारे में जानते है
पतंजली सिम कार्ड की जानकारी
Patanjali Sim Card Details in Hindi
योगगुरु बाबा रामदेव ने अपने कम्पनी पतंजली को आगे बढ़ाते हुए अब दूरसंचार के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है और जिसकी योजना की शुरुआत पतंजली सिम कार्ड | Patanjali Sim Card के रूप में किया है जो की भारत संचार निगम लिमिटेड के सहयोग से शुरू किया गया है
पतंजली सिम कार्ड | Patanjali Sim Card के शुरुआती दौर में यह अभी पतंजली के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध रहेगा फिर आगे चलकर योजना को विस्तार करते हुए आम ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जायेगा
पतंजली सिम कार्ड | Patanjali Sim Card को लांच करते हुए बाबा रामदेव ने कहा की इस योजना की शुरुआत काका मकसद देश के लिए देश की सेवा करना है इस पतंजली सिम कार्ड | Patanjali Sim Card की सबसे बड़ी खास बात यह भी है की इस सिम के साथ 2.50 लाख रूपये का मेडिक्लेम इंश्योरेंस और 5 लाख तक का लाइफ इन्स्युरेंस भी दिया जायेगा
पतंजली सिम कार्ड के फायदे और प्लान ऑफर
Patanjali Sim Card Ke Fayde Plan Offer
पतंजली सिम कार्ड | Patanjali Sim Card शुरूआती दौर में पतंजली के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध रहेगा लेकिन जैसे ही योजना सुचारू रूप से अमल हो जायेगा तो यह आम जनता के लिए सिम कार्ड उपलब्ध हो जायेगा
तो चलिए पतंजली सिम कार्ड | Patanjali Sim Card के ऑफर प्लान जानते है
1 – पतंजली सिम कार्ड | Patanjali Sim Card को 144 रूपये से रिचार्ज कराने पर अनलिमिटेड Calling की सुविधा मिलेगी
2 – इस प्लान के तहत 2GB Data और Per Day 100 SMS की फ्री सर्विस दिया जायेगा
3 – पतंजली सिम कार्ड | Patanjali Sim Card यूज़ करने वाले यूजर को 2.50 लाख रूपये का मेडिक्लेम इंश्योरेंस और 5 लाख तक का लाइफ इन्स्युरेंस भी दिया जायेगा
4 – इसके अलावा भी ऐसे कई सारे स्कीम होंगे जो अलग अलग प्लान के तहत कार्य करेगे और साथ में ही इस पतंजली सिम कार्ड | Patanjali Sim Card पर कोई भी रोमिंग चार्ज नही लिया जायेगा
5 – पतंजली सिम कार्ड | Patanjali Sim Card योजना को “स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड” योजना नाम रखा गया है जिसका उद्देश्य भारत में स्वदेशी प्रोडक्ट्स को बढ़ावा भी देना है
पतंजली सिम कार्ड कहा से मिलेगा
How to Get Patanjali Sim Card in Hindi
BSNL के पूरे देश में 5 लाख से ज्यादा काउंटर है जहा से इस पतंजली सिम कार्ड | Patanjali Sim Card को खरीद सकते है
तो चलिए बदलते वक्त के दौर में आप भी पतंजली सिम कार्ड | Patanjali Sim Card के एक नया अनुभव ले
Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) के साथ मिलकर की है, अभी पतंजलि सिम कार्ड को पतंजलि के कर्मचारी और कार्यालय Buyer को प्रयोग करना के लिय दीया गया है तकनीकी रूप से बाटकर अब ये Sim Beta Test पर है
बहत जल्दी ये सिम कार्ड्स आम जन के लिये उपलब्ध कर दिया जाएगा जिसमे आपको Jio Sim Card की जगह अन्य Telecom Company पर प्रभाव देखने को मिलेगा, बाबा रामदेव पहले भी कह चुक है उसके Product की कमाई को वो देश के हित लगाएंगे, अभी तक स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड मी एक ऑफर लॉन्च किया गया है,
बीएसएनएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया है कि बीएसएनएल-पतंजलि बीएसएन-144 प्लान पतंजलि संगठनों के सदस्यों के लिए उपलब्ध है। बीएसएनएल ने आगे कहा है कि जो लोग पतंजलि परिवार के सदस्य नहीं हैं वह लोग पतंजलि का स्वदेशी समृद्धि कार्ड खरीद कर उसके आधार पर बीएसएन पतंजलि 144 प्लान को खरीद सकते हैं। पतंजलि के स्वदेशी समृद्धि कार्ड पर 5 लाख रुपए का जीवन बीमा और 2.5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है।
Patanjali Sim कैसे खरीदे ?
अब यह स्पष्ट है कि आप भी बीएसएनएल-पतंजलि सिम कार्ड खरीद सकते हैं यदि आप स्वदेशी समृद्धि कार्ड खरीदते हैं और ऐसा करने के साथ ही आप पतंजलि परिवार का सदस्य न होते हुए भी सभी फायदों का लाभ उठा सकते हैं।
स्वदेशी समृद्धि कार्ड का सदस्यता शुल्क केवल 100 रुपए है। इस कार्ड पर बीएसएनएल के लाभ के अलावा सभी पतंजलि उत्पादों पर 5 से 10 प्रतिशत Cashback भी मिलेगा। स्वदेशी समृद्धि कार्ड पतंजलि की Digital Transection को बढ़ावा देने वाली पहल का हिस्सा है। इसे Patanajli Store, अस्पताल और वेलनेस सेंटर्स पर Debit Card की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। कार्ड का वार्षिक रखरखाव शुल्क 20 रुपए है। पहली बार कार्ड को खरीदने वाले यूजर्स को न्यूनतम 1000 रुपए से Top-Up करवाना होता है और हमेशा इसमें 500 रुपए का न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना होता है। ये जल्द ही आपको Market में मिलना सुरु हो जाएगा।
तो बाबा रामदेव के नये पतंजली सिम कार्ड | Patanjali Sim Card के बारे में अभी तक जितना जानकारी प्राप्त हुआ है हमने अपडेट किया है और जैसे ही कोई नई जानकारी मिलती है तो पोस्ट को अपडेट करते रहेगे
( आपको बता दे कि अभी ये सिम पतंजलि में कार्यकर्त कर्मचारियों या उससे किसी संगठन में जुड़े सेवादारो के लिए उपलब्ध है कुछ समय बाद ये सिम सभी लोगो के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा जिसके लिए आपको कुछ समय का और इंतजार करना पड़ सकता है )
तो आप सबको पतंजली सिम कार्ड | Patanjali Sim Card के बारे में डी गयी जानकारी अच्छा लगा हो हमे कमेंट में जरुर बताये और दुसरो के साथ शेयर करना न भूले