अभी-अभी : SC/ST एक्ट के समर्थन में भारत बंद के दौरान हुई फायरिंग, एक युवक की मौत


...
न्यूज़ डेस्क : अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में दलित और आदिवासी संगठनों ने देशभर में आज भारत बंद का एलान किया है। प्रदर्शनकारियों ने कई राज्यों में रेलवे ट्रैकों को जाम कर दिया है। कई जगह से वाहन फूंके जाने की भी खबरें आ रही हैं।
वहीं आक्रोशपूर्ण बंद व प्रदर्शन मध्य प्रदेश में हिसंक रूप ले लिया है। मध्य प्रदेश के मुरैना में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के मुरैना में बंद के दौरान प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के तरफ से गोली चलायी गई, जिसमें राहुल पाठक नाम के युवक की मौत हुई है।
बताया जा रहा है की मृतक युवक अपने घर के बालकनी में खड़ा था। घटना एके बाद इलाके में तानव का माहौल कायम है।बता दें कि आज SC/ST एक्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ आज को आरक्षित वर्ग के समस्त संगठनों द्वारा भारत बंद का ऐलान किया गया है।
कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष के अलावा एनडीए के दलित और पिछड़े वर्ग से आने वाले जनप्रतिनिधियों ने भी मोदी सरकार से रिव्यू पिटिशन दाखिल करने की मांग की थी। इसके अलावा एनडीए के कुछ सहयोगी दलों ने भी नाखुशी जाहिर की थी। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की पुष्टि की है।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post