
भारत बंद LIVE: हिंसक हुआ दलितों का प्रदर्शन, 6 की मौत, कई जगह कर्फ्यू, ट्रेन-सड़क यातायात प्रभावित VIDEO
एससी/एसटी कानून में बदलाव के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में देशभर में दलित संगठनों का भारत बंद प्रदर्शन हिंसक हो गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में चार, राजस्थान में एक और उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से भी एक शख्स की मौत की खबर आ रही है, जबकि मेरठ में प्रदर्शनकारियों ने जमकर काफी उत्पात मचाया है। राजस्थान के बाड़मेर और मध्य प्रदेश के भिंड में दो गुटों में हुई झड़प में करीब 30 लोग जख्मी हुए हैं। बाड़मेर में कई वाहनों में आग लगाई गई है। पंजाब, बिहार, और ओडिशा में भी बंद का व्यापक असर है। यहां प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ रेल रोका है बल्कि सड़क जाम कर परिवहन व्यवस्था को भी नुकसान पहुंचाया है। मेरठ में पुलिस चौकी में आग लगा दी गई है। इसके अलावा देश भर के कई जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है।
इसी बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में प्रदर्शनकारियों ने कई वाहन फूंके दिए और मंडी थाने पर पथराव कर दिया जिसमें चार सिपाही घायल हो गए। पुलिस ने उग्र प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और 50 राउंड हवाई फायरिंग भी की। हालांकि, बवाल लगातार अब भी जारी है।
दलित संगठनों की मांग है कि अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 में संशोधन को वापस लेकर एक्ट को पहले की तरह लागू किया जाए।
लाइव अपडेट्स
3.51 PM : भारत बंद का रोडवेज़ सेवा पर असर, फ़रीदाबाद और गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने वाली बसें वापस लौटीं।
3.45 PM : भारत बंद का असर लखनऊ में भी, यहां बंद समर्थकों ने काली पट्टी बांध किया विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी भी की।
3.20 PM : बिहार के आरा में पुराना कलेक्ट्रेट भवन में अधिवक्ताओं से बंद समर्थकों की हाथापाई, मारपीट और तोड़फोड़।
3.05 PM : जमशेदपुर में चक्रधरपुर के बाटा रोड पर बंद समर्थकों और दुकानदारों में झड़प।
2.55 PM : एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में प्रदर्शन के दौरान आजमगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने बस में तोड़फोड़ के बाद आग लगाई।
2.45 PM : दिल्ली के संसद मार्ग पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प। प्रदर्शनकारी सुप्रीम कोर्ट तक मार्च निकालना चाह रहे हैं।
2.43 PM : बिहार के आरा में बंद समर्थकों की गुंडागर्दी, सड़क जाम करने के लिए टायर जलाएं।
2.40 PM : धनबाद में भारत बंद समर्थकों ने धनबाद-गया रेल खंड पर मानपुर के निकट मुंबई मेल को रोका। पटरी पर उतरी भारी भीड़।
2.30 PM : दिल्ली में भी भारत बंद का असर, भीम आर्मी समेत कई संगठनों का प्रदर्शन। संसद मार्ग को जाम किया।
2.20 PM : आगरा में प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। एसपी सिटी ने खुद संभाला मोर्चा।
1.50 PM : उत्तराखंड के रुड़की में हिंसक हुआ प्रदर्शन। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच पथराव फायरिंग कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल।
1.40 PM : इसी बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में प्रदर्शनकारियों ने कई वाहन फूंके दिए और मंडी थाने पर पथराव कर दिया जिसमें चार सिपाही घायल हो गए। पुलिस ने उग्र प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और 50 राउंड हवाई फायरिंग भी की। हालांकि, बवाल लगातार अब भी जारी है।
1.35 PM: आगरा-झांसी रूट भी ठप, कई स्टेशनों पर खड़ी हैं ट्रेनें। आगरा के बिल्लोचपुरा स्टेशन पर पिछले तीन घंटे से खड़ी है गतिमान एक्सप्रेस, राजामंडी स्टेशन पर रोकी गई पंजाब मेल, वहीं फरह और रुनकता स्टेशनों पर भी कई ट्रेनें बीच मे रोकनी पड़ी।
1.30 PM: मध्य प्रदेश के भिंड में भी हालात बिगड़े, कर्फ्यू लगाया गया।
1.20 PM: दलित संगठनों ने गुजरात के कच्छ में मॉल में की तोड़फोड़, पुलिस की गाड़ी पर भी किया हमला
1.10 PM: हिंसक होते विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आगरा में पेट्रोल पंप बंद किए गए।
1.02 PM: अलीगढ़ में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष की गाड़ी को रोक कर तोड़फोड़ का प्रयास किया गया।
12.55 PM: गाजियाबाद में एक ईएमयू को रद्द किया गया, 8 अन्य ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोका गया।
12.50 PM: पलवल में मस्जिद चौक के पास प्रदर्शन कर रहे दलित समाज के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये।
12.45 PM: गाजियाबाद के कोशांबी डिपो से बसों का संचालन बंद किया गया।
12.25 PM: यूपी के आज़मगढ़ में मार्टिनगंज तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन, शहर के अन्य हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन। बड़ी संख्या में वामसेफ के सदस्यों ने निकाला जुलूस, नारेबाजी भी की।
12.18 PM: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बसों के शीशे तोड़े, भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बाद भीड़ पर नियंत्रण करने की कोशिश, करीब डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया।
12.15 PM: मुरैना में प्रदर्शनकारियों की फायरिंग में एक युवक की मौत।
12.10 PM: झारखंड में धनबाद के बाघमारा में बंद समर्थकों ने सड़क जाम करने के बाद खानूडीह में पैसेंजर ट्रेन भी रोक दी, डेढ़ घंटें बाद ट्रेन रवाना हो सकी।
12.05 PM: उत्तराखंड के पौडी में एससी-एसटी एक्ट के विरोद्ध में शिल्पकार कल्याण समिति ने की बैठक जताया विरोद्ध
11.55 AM: फिरोजाबाद में हिंसक प्रदर्शन के बाद हुए बवाल में एक की मौत। नारखी थाना क्षेत्र में भारत बंद के तहत बाजार बंद कर आते समय पुलिस और लोगों के बीच हाथापाई हुई। आरोप है कि पुलिस का डंडा लगने से सुरेश नामक युवक की मौत हो गई है। कई थानों का फोर्स बुला लिया गया है। लोगों ने शव बीच चौराहे पर रख दिया है।
11.50 AM: भारत बंदः एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में देशभर में दलितों का प्रदर्शन, ग्वालियर में चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू।
11.40 AM: भारत बंद के दौरान बिहार में गया जंक्शन पर भी तोड़फोड़।
11.30AM: एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में प्रदर्शन के चलते मध्यप्रदेश के मुरैना मे कर्फ्यू लगाया गया।
11.10AM दिल्ली से सटे गाजियाबाद में SC/ST एक्ट में संशोधन के खिलाफ आज भारत बंद का असर दिखा। यहां दलितों ने मुरादगर में जाम लगाया।
11.00AM भारत बंदः एससी-एसटी एक्ट को लेकर हिंसक हुआ दलितों का आंदोलन, मेरठ में गाड़ियों में तोड़फोड़
10.55 AM सड़क जाम एससी एसटी एक्ट के विरोध में जगह जगह सड़कों पर उतरे दलित समाज के लोग। मेरठ में हाई अलर्ट कई, पुलिस चौकी की बसों में आग लगा दी गई।
10.50 AM दलित छात्रों ने मेरठ विवि कैंपस में मैन गेट पर ताला बंदी की। कैंपस में तोडफ़ोड़। लाइट पंखे तोड़ डाले।
10.45 AM दलित छात्रों ने मेरठ विवि कैंपस में मैन गेट पर ताला बंदी की। कैंपस में तोडफ़ोड़। लाइट पंखे तोड़ डाले।
10.40 AM: मेरठ में भड़का दलित आंदोलन, रोहटा फ्लाईओवर पर गोलीबारी, बसें फूंकी। पुलिस और पत्रकारों पर भी हमला।
10.40 AM: मेरठ में भड़का दलित आंदोलन, रोहटा फ्लाईओवर पर गोलीबारी, बसें फूंकी। पुलिस और पत्रकारों पर भी हमला।
10.10AM उत्तर प्रदेशः सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद के आह्वान पर आगरा में सड़क पर उतरे लोग, महिलाएं पर प्रदर्शन में शामिल।
10.00AM: प्रदर्शनकारियों ने बिहार के फारबिसगंज में ट्रेन रोकी
9.00 AM: यूपी के आगरा के थाना एत्मादुद्दौला के टेढ़ी बगिया पर दलित समाज के लोगों ने आगरा अलीगढ़ हाईवे किया जाम। दुकानों को जबरन बंद कराया जा रहा है।
8.45 AM: बिहारः एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अलग-अलग संगठनों का प्रदर्शन। सीपीआईएमएल के कार्यकर्ताओं ने आरा में रोकी ट्रेन।
8.30 AM: बिहारः वज़ीरगंज NH 82 पर भी आगजनी, भारत बंद का समर्थन में किया सड़क जाम
8.10 AM: पंजाब में भारत बंद को लेकर सुरक्षा कड़ी, जगह-जगह पुलिस तैनात, दुकानें बंद
7.10 AM: बिहार के जहानाबाद में भारत बंद समर्थकों ने पटना-गया रेलखंड पर ट्रेनों को रोका, एनएच पर भी परिचालन ठप

7.00 AM: एससी-एसटी प्रोटेक्शन एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज भारत बंद, ओडिशा के संबलपुर में प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन।
राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार रैपिड एक्शन फोर्स और बीएसएफ की चार-चार बटालियन के अलावा बारह हजार पुलिसकर्मी सोमवार को कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात किए जाएंगे। प्रवक्ता ने कहा कि सशस्त्र बलों और अर्धसैनिकों बलों आवश्यकता के मुताबिक किसी भी सहायता के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है। पंजाब सरकार ने भारत बंद के आह्वान के कारण समूचे राज्य में बस सेवाओं के साथ मोबाईल इंटरनेट, शॉर्ट मैसेज सर्विस (एसएमएस) और डोंगल सेवाएं बंद करने की घोषणा की है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस बंद के दौरान पंजाब सड़क परिवहन निगम (पीआरटीसी), पंजाब रोडवेज और पनबस की बसें नहीं चलेंगी। इसके अलावा रविवार को पांच बजे से ध्वनि कॉल को छोड़कर सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए), सभी एसएमएस सेवाएं और सभी डोंगल सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं जो रात 11 बजे तक बंद रहेंगी।
पंजाब के जालंधर जिले में सोमवार को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है। जालंधर के उपायुक्त वरिंदर कुमार शर्मा जिले के शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की। उपायुक्त ने जारी आदेश में कहा है कि सोमवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को बंद रखा जाएगा।
भारत बंद को कई संगठनों का समर्थन
एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के विरोध में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा, भीम आर्मी समेत कई संगठनों ने सोमवार को भारत बंद की अपील की है। सर्वोच्च न्यायालय ने 20 मार्च को दिए एक फैसले में एससी-एसटी एक्ट में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। दलित संगठनों की ओर से बुलाए गए इस बंद को कई राज्यों में कांग्रेस पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों का भी समर्थन है।
एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के विरोध में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा, भीम आर्मी समेत कई संगठनों ने सोमवार को भारत बंद की अपील की है। सर्वोच्च न्यायालय ने 20 मार्च को दिए एक फैसले में एससी-एसटी एक्ट में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। दलित संगठनों की ओर से बुलाए गए इस बंद को कई राज्यों में कांग्रेस पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों का भी समर्थन है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बंद को अपना समर्थन दिया है। चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने केंद्र सरकार से आज मांग की कि एससी/एसटी एक्ट कानून संबंधी माननीय सुप्रीम कोर्ट के आए ताजा फैसले को देखते हुए पुर्नविचार याचिका दायर कर मजबूती से पक्ष रखे। छाबड़ा ने चंडीगढ़ के सभी एस सी/एस टी से जुड़े नेता व कार्यकर्ताओं से अपना विरोध शांतिपूर्वक ढंग से दर्ज कराने की अपील की है।
इनसो का पूर्ण समर्थन
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की छात्र इकाई इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (इनसो) ने सोमवार को आयोजित अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न प्रतिरोधक कानून को कमजोर किए जाने के विरोध में ‘भारत बंद’ को पूर्ण समर्थन देने की मांग की। इनसो के अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने आरोप लगाया कि केंद्र में भाजपा नीत सरकार के तानाशाही रवैये के कारण संविधान खतरे में है। उन्होंने कहा कि इनसो का बाबासाहब के लिखे संविधान में पूरा विश्वास है इसलिए बंद उनके संगठन का पूरा समर्थन है।
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की छात्र इकाई इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (इनसो) ने सोमवार को आयोजित अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न प्रतिरोधक कानून को कमजोर किए जाने के विरोध में ‘भारत बंद’ को पूर्ण समर्थन देने की मांग की। इनसो के अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने आरोप लगाया कि केंद्र में भाजपा नीत सरकार के तानाशाही रवैये के कारण संविधान खतरे में है। उन्होंने कहा कि इनसो का बाबासाहब के लिखे संविधान में पूरा विश्वास है इसलिए बंद उनके संगठन का पूरा समर्थन है।