सलमान खान की लाइफ में परेशानी जाने का नाम ही नहीं लेती है.अभी पीछे उनका सड़क वाला हादसा शांत हुआ था की अब एक और केस में उन्हें 5 साल की सजा मिल गयी है.सलमान खान इस समय अपनी फिल्म रेस 3 की शूटिंग कर रहे हैं.सलमान खान ने अपनी लाइफ में उतने गुनाह नहीं किये होंगे जितने पैसे का वो रोज दान कर देते हैं.सलमान खान के घर के बाहर हर रोज जरूरतमंद लोगो की लाइन लगी होती है.
Third party image reference
आज सलमान खान को 20 साल पुराने केस में 5 साल की सजा सुना दी है.सलमान खान के साथ इस केस में सैफ अली खान , तब्बू, नीलम भी थे.इस केस में सलमान खान को 5 साल की सजा देकर बाकि सबको बरी कर दिया गया है.सलमान खान 5 साल की सजा पाने के बाद रोने लगे थे.आज रात सलमान खान जोधपुर जेल में रहेंगे.
Third party image reference
आज हम आपको इस केस से जुड़े मामले का वो विडियो दिखा रहे हैं जो उस रात का है.इस विडियो में आप देखेंगे की कैसे सलमान खान अपनी स्टेटमेंट दे रहे हैं.सलमान खान की फिल्मों के तरह ही इस विडियो को शूट किया गया था.इस विडियो में दिख रहा है की सलमान खान कैसे सवालों से घिरे हुए हैं.
Youtube
हम आपको बता दें कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल की सजा काफी सबूतों के इकट्ठा होने के बाद सुनाई है.इससे पहले भी सलमान खान इस केस की वजह से कई दिन जेल में रह चुके हैं.आज सलमान खान के लाखों फैन हैं.सलमान खान की हर फिल्म करोड़ों कमा रही है.अब अगर वो 5 साल जेल में रहेंगे तो उनकी फिल्मों की कमाई में काफी कमी आ सकती है.सलमान से पहले कई बॉलीवुड एक्टर भी जेल जा चुके हैं.अभी हाल ही में सलमान के दोस्त संजय दत्त जेल से आये हैं.जेल से आने के बाद संजय दत्त को उतना रुतबा नहीं रहा.अब ऐसे में सलमान खान भी अपनी ये शान बरक़रार रख पाएंगे या नहीं.
सलमान को कानून द्वारा प्रतिबंधित लुप्तप्राय प्रजाति के दो काले हिरणों के शिकार के लिए वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9/51 के तहत दोषी पाया गया.
खास बातें
- जोधपुर कोर्ट ने सलमान को 5 साल कैद की सजा सुनाई है
- सलमान कान को जोधपुर की सेंट्रल जेल ले जाया गया है
- चार अन्य सह आरोपियों को सभी आरोपों से बरी कर दिया
नई दिल्ली: को 1998 के काले हिरण के शिकार मामले में गुरुवार को जोधपुर कोर्ट ने पांच साल कैद की सजा सुनाई, जबकि चार अन्य सह आरोपियों को सभी आरोपों से बरी कर दिया. यह चार अन्य आरोपी फिल्मी सितारे सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, तब्बू और नीलम हैं. सलमान को कानून द्वारा प्रतिबंधित लुप्तप्राय प्रजाति के दो काले हिरणों के शिकार के लिए वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9/51 के तहत दोषी पाया गया. घटना बॉलीवुड फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान अक्टूबर एक-दो 1998 को जोधपुर के समीप कनकनी गांव में हुई थी.
अभिनेता को जोधपुर की सेंट्रल जेल ले जाया गया है. अब सलमान खान की एक तस्वीर सामने आई है, जिस पर दावा किया जा रहा है तस्वीर जोधपुर की सेंट्रल जेल के अंदर की है. न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर की गई है, जिसमें सलमान पूरी तरह से अपने 'दबंग' स्टाइल में नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर में वह कुर्सी पर बैठे हुए हैं, जहां कुछ पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं. बता जा रहा है कि अगर सजा तीन साल से कम की होती तो सलमान इसी अदालत में जमानत याचिका दाखिल कर सकते थे. लेकिन, उन्हें अब जमानत के लिए सत्र अदालत का दरवाजा खटखटाना होगा.
अभिनेता के पक्ष का प्रतिनिधित्व वकील हस्तिमल सारस्वत कर रहे थे. सलमान को यह फैसला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी देव कुमार खत्री ने सुनाया. इस दौरान सलमान की बहन अलविरा और अर्पिता भी मौजूद थीं. मामले की सुनवाई पिछले 19 साल से चल रही थी और अदालत ने 28 मार्च की हुई अंतिम बहस के बाद आदेश को सुरक्षित रख लिया था. जीव रक्षा बिशनोई सभा ने अन्य आरोपियों को बरी करने के फैसले का विरोध किया है. संगठन के राज्य अध्यक्ष शिवराज बिशनोई ने कहा कि इन्हें बरी करने के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी जाएगी.
फिल्म हम साथ साथ हैं कि शूटिंग के दौरान कांकणी गांव के भागोडा की ढाणी में काला हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान दोषी करार दिए गए हैं। इसके साथ अन्य सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है। 28 मार्च को इस मामले में सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री की कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इसके बाद जज ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
Live Upates:-
पुलिस ने सलमान को हिरासत में लिया।
वर्ष 1998 दरअसल, ये बात आज से लगभग 20 साल पुरानी है, जब राजस्थान के जोधपुर में सलमान, सैफ अली खान, तब्बू और सोनाली बेंद्रे मशहूर निर्माता-निर्देशक सूरज बड़जात्या की मूवी 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान इन सब पर आरोप लगा कि इन्होंने काले हिरण का शिकार किया था, जो संरक्षित वन्यजीवों की श्रेणी में आता है। तत्पश्चात सलमान गिरफ्तार भी हुए थे और पुलिस को उसके कमरे से एक गनऔर राइफल भी बरामद की थी।
15 अक्टूबर, 1998
तत्पछ्चात 15 अक्टूबर, 1998 को वन अधिकारी ललित बोड़ा ने इस मामले में जोधपुर के लूणी पुलिस थाने में सलमान के विरुद्ध FIR दर्ज करवाई थी। जिसमें ये बताया गया कि सलमान ने 1-2 अक्टूबर, 1998 की रात कांकाणी विलेज की सीमा पर 2 काले हिरणों का शिकार किया था।
तत्पछ्चात 15 अक्टूबर, 1998 को वन अधिकारी ललित बोड़ा ने इस मामले में जोधपुर के लूणी पुलिस थाने में सलमान के विरुद्ध FIR दर्ज करवाई थी। जिसमें ये बताया गया कि सलमान ने 1-2 अक्टूबर, 1998 की रात कांकाणी विलेज की सीमा पर 2 काले हिरणों का शिकार किया था।
सलमान पर आरोप
बिश्नोई समाज के मुताबिक, जब गोलियों की वॉइस सुनकर वो लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां 2 काले हिरण मरे पड़े थे, गांव वाले ये बताते है कि, टाइगर ने ही दोनों को मौत के हवाले किया है।
बिश्नोई समाज के मुताबिक, जब गोलियों की वॉइस सुनकर वो लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां 2 काले हिरण मरे पड़े थे, गांव वाले ये बताते है कि, टाइगर ने ही दोनों को मौत के हवाले किया है।
सलमान पर 4 केस
बता दें कि, काला हिरण शिकार मामले में कुल 4 केस दर्ज हुए थे। सलमान पर मथानिया और भवाद में काले हिरण के शिकार के दो भिन्न-भिन्न मामले, कांकाणी में दो काले हिरण शिकार मामला और लाइसेंस समाप्त हो जाने के बाद भी रायफल रखने का आरोप।
बता दें कि, काला हिरण शिकार मामले में कुल 4 केस दर्ज हुए थे। सलमान पर मथानिया और भवाद में काले हिरण के शिकार के दो भिन्न-भिन्न मामले, कांकाणी में दो काले हिरण शिकार मामला और लाइसेंस समाप्त हो जाने के बाद भी रायफल रखने का आरोप।
17 फरवरी, 2006
सलमान को पहली बार 17 फरवरी, 2006 के दिन एक साल की सजा हुई, तत्पश्चात एक हिरण के शिकार के मामले में उसे 10 अप्रैल, 2006 को पांच साल की सजा हुई, जिसके लिए उन्हें जेल जाना पड़ा।
सलमान को पहली बार 17 फरवरी, 2006 के दिन एक साल की सजा हुई, तत्पश्चात एक हिरण के शिकार के मामले में उसे 10 अप्रैल, 2006 को पांच साल की सजा हुई, जिसके लिए उन्हें जेल जाना पड़ा।
18 दिन जोधपुर जेल में थे सलमान
हिरण शिकार के तीन मामलों में अब तक सलमान 18 दिन जोधपुर जेल में रह चुके हैं, शिकार के मामले में उसे फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने सबसे पहले 12 अक्टूबर, 1998 में हिरासत में लिया था।
हिरण शिकार के तीन मामलों में अब तक सलमान 18 दिन जोधपुर जेल में रह चुके हैं, शिकार के मामले में उसे फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने सबसे पहले 12 अक्टूबर, 1998 में हिरासत में लिया था।
4 जनवरी, 2018 को सुनवाई पूरी
काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की CJM अदालत ने 4 जनवरी, 2018 को सुनवाई पूरी कर ली थी किन्तु इस मामले में फैसला आज के लिए सुरक्षित रख लिया था, जिसमें आज सलमान दोषी करार हुए हैं और बाकी सबको बरी कर दिया गया।
काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की CJM अदालत ने 4 जनवरी, 2018 को सुनवाई पूरी कर ली थी किन्तु इस मामले में फैसला आज के लिए सुरक्षित रख लिया था, जिसमें आज सलमान दोषी करार हुए हैं और बाकी सबको बरी कर दिया गया।