प० भानु प्रकाश तिवारी शास्त्री जी ने छोड़ दिया खटीमा का श्री हनुमान मंदिर ( मंदिर में देखने को मिली श्रद्धालुओ में कमी )

जैसा कि आप सब को विधित है हमने पहले भी आपको इस खबर से रूबरू करवाया था और विगत कई दिनो से मंदिर में व्यस्थाये सुचारू रूप से नही चल पा रही है और कई भक्तो को मुश्किलो का सामना तक करना पड़ रहा था इस विवाद को ज्यादा ना बढ़ाते हुए कमेटी सदस्यो ने यह संभवत निर्णय लिया है यहां तक कि विति रात्रि तक इस अंदेशा का अनुमान किसी को नही था किंतु आज प्रातः शास्त्री जी को मंदिर की चावी कमेटी के सदस्यो को दी और हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त कर मंदिर को छोड़ा उनके मंदिर से जाते ही भक्तो की संख्या में काफी कमी देखने को मिली !
इससे पहले भी कमेटी के लोगो ने शास्त्री जी पर मंदिर में बैनर पोस्टर्स के बारे में लगे होने की बातों का जिक्र किया किन्तु कई बातें कुछ और सवाल भी खड़े करती है क्या यही सच है आइये जान लेते है -

1- क्या मंदिर परिसर में धार्मिक पोस्टर्स लगाना माना है ?
2- अगर मंदिर परिसर में जुते चप्पल पहनकर आना मना है तो किसी एक व्यक्ति विशेष के लिए छूट क्यों है ?
3 - कमेटी का फैसला अब आया है तो पिछ्ले एक साल से कमेटी क्या कर रही थी जब मंदिर के दानपात्र चोरी होने का मामला सामने आया था 
4 - अगर मंदिर के नियम है कि रात्रि 9 बजे बंद होना चाहिए तो रात्रि 10 बजे बंद करने का क्या औचित्य है

( हम ये नही कह रहे है कि और ना ही दावा कर रहे है कि कमेटी का निर्णय है वो गलत है अपितु समाज के नजरिये से गलत है )

मुख्त: बिंदु भी सामने आ रहे है हमारे पास इस बात का कोई प्रमाण नही है सिर्फ तथ्यों और मिले सूत्रों से यह भी माना जा रहा है कि शास्त्री जी के द्वारा वार्ड के निवासी हर्ष श्रीवास्तव जी से मंदिर में प्रसाद चढ़वाने के मामले को लेकर कमेटी के सदस्यों ने सामाजिक भेदभाव व दलित का मुद्दा उठाया जिसके चलते मंदिर की कमेटी में नाराजगी का कारण यह भी माना जा सकता है 
हम आपको फिर से बता दे हमारे पास इस बात का प्रमाण नही है ये बात कितनी सत्य किन्तु समाज के लिए हमे इस बात को आपके सामने रखना जरूरी है 

अब देखना ये होगा कि मंदिर कमेटी के सदस्यों की आगे की रणनीति क्या है सुनने में आ रहा है जन्माष्टमी के पावन पर्व को श्री हनुमान मंदिर में विगत वर्षों की तरह धूम धाम से मनाया जाएगा 

विशेष 
अब तो इंतेजार है खटीमा की जनता को की कौन होगा श्री हनुमान मंदिर खटीमा का लोकचर्चित पण्डित ?

आपको हमारी जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताएं -




Post a Comment (0)
Previous Post Next Post