क्या है खटीमा के मशहूर फोटोग्राफर हर्ष श्रीवास्तव जी का व्यक्तिगत जीवन आइये जानते है ?

   
आज जिनकी हम बात कर रहे है उनका नाम तो शायद नही पता हो आप लोगो को , क्योंकि व्यक्ति की पहचान कर्म से होती है नाम से नही, ऐसे ही हर्ष श्रीवास्तव जी है जिन्होंने उत्तराखंड के खटीमा जैसे छोटे शहर में जन्म लेकर काबिलियत को हासिल किया है अगर इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकता है उसके अंदर जुनून होना चाहिए !

हर्ष श्रीवास्तव जी का जन्म 3 जुलाई 2000 को खटीमा शहर में हुआ था उन्होंने इतने कम उम्र में जो मुकाम हासिल किया है वो लाजवाब है उनकी रुचि क्रिकेट खेलने में , डांसिंग में , फोटोग्राफी , और थोड़ा सिंगिंग में है जब हमारी टीम ने उनसे बात की तो उनके द्वारा हमे जो प्रतिकिया मिली वो लाजवाब थी

उन्होंने हमें बताया कि जीवन एक संघर्षपूर्ण रहा और आगे भी मैं समयानुसार संघर्ष करूँगा ! 
उनके द्वारा कई धर्मिक संगठनों में कार्य करने की बात सामने आयी किन्तु उन्होंने समाज और निर्धन बच्चो के लिए अपना अमूल्य समय दिया है अपने घर मे प्यारे-प्यारे बच्चो को समय देकर ज्ञान अर्जित करवाना अपने आप मे ही एक बड़ी बात है समाज व्यक्ति के व्यक्तित्व को भूलकर उनके आचरण का निर्वहन पहले करती है किन्तु इन सब बातों को दरकिनार करके आप आगे बड़े और नई मिशाल पेश की !
ये सब बात एक प्रेणयुक्त अभिप्राय मात्र है और कुछ उन्होंने अपने निजी जीवन के बारे में हमे बताया उनका बचपन अन्यन्त कष्टपूर्ण रहा व्यक्ति को कामयाब होने के लिए संघर्ष करना पड़ता जी जिनकी एक स्वयं मिशाल है वे आज उन्होंने खटीमा में नए नय लोगो व बड़े बड़े अधिकारियों की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया है , साथ वे आगे चलकर अपना नाम टॉप फोटोग्राफी में बनाना चाहते है उनकी यह प्रेणयुक्त बात हम सब के लिए उदाहरण मात्र है !
श्रीवास्तव जी के माता पिता से जब कुछ बात हुई हमारी टीम के द्वारा तो उन्होंने उनके बारे में अपने विचार व्यक्त किये उनको कही बातें आज भी स्मरण युक्त है ," बेटे ने जो भी कार्य किया उसमें हम दोनों का पूर्ण समर्थन रहा उनकी सभी इच्छाओं की पूर्ति की गई  अतः एक सन्तुष्टपूर्ण यह  की उन्होंने अपने माता , पिता का हमेसा आदर किया है , हमारी बातो को अपने से ज्यादा सुना एक माँ बाप के लिए जरूरी कुछ भी नही है "

इस भाव के साथ हमने आपको खटीमा के सुप्रसिद्ध फोटोग्राफर हर्ष श्रीवास्तव जी के जीवन पर प्रकाश डाला कैसी लगी ये आपको उनका जीवन चित्रण हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं धन्यवाद



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post