खटीमा के लोकचर्चित पण्डित एवम समाज सेवी प० भानु प्रकाश तिवारी शास्त्री जी छोड़ सकते है मंदिर ?कुछ रिपोर्ट्स से ऐसा क्याश लगाए जा रहे है
जैसा कि विगत दिनों से खटीमा के इस श्री हनुमान मंदिर में पहले की तरह मंदिर में व्यवस्थाएं सुचारू रूप से नही चल पा रही है जिससे मंदिर में आने वाले भक्तों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और मंदिर का समय प्रात: 05 बजे से सांय रात्रि 10:00 बजे का कर दिया गया है जब इस बारे में पंडित जी से पूछा गया तो उन्होंने अभी साफ तौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया
उन्होंने आज के पोस्ट में ऐसी आशंका जाहिर करते हुए अपने फेसबुक एकाउंट से भी लिखा है जिसमे भक्तो की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रहा है
हाल ही में मंदिर के बाहर लगे सभी धार्मिक पोस्टरों को भी निकाल दिया गया और स्वयं सदस्यो के द्वारा चेतवानी दी गयी कि मंदिर के बाहर पोस्टर्स ना लगाए जाएं !
अब देखना ये होगा कि आगे क्या होता है और जैसा कि पूरा समाज उनके साथ है या नही इस बात का संज्ञान कुछ दिन में हम सब के समकक्ष ही होगा
मंदिर के कमेटी सदस्यो के द्वारा भी अभी इस तरह की मंदिर छोड़ने की चर्चा नही की गयी है अभी क्याश लगाए जा रहे है कि ऐसा हो सकता है ! अगर ऐसा हो जाता है तो मंदिर कमेटी को कई मुश्किलो का भी समान करना पड़ सकता है उनको मंदिर के विकाश के लिए एक सार्थक पुजारी की खोज करना एक चुनौती पूर्ण होगा !
#Khatima #KhatimaMandir #KhatimaNews #News
आप अपनी अमूल्य राय कमेंट में जरूर दे -
जैसा कि विगत दिनों से खटीमा के इस श्री हनुमान मंदिर में पहले की तरह मंदिर में व्यवस्थाएं सुचारू रूप से नही चल पा रही है जिससे मंदिर में आने वाले भक्तों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और मंदिर का समय प्रात: 05 बजे से सांय रात्रि 10:00 बजे का कर दिया गया है जब इस बारे में पंडित जी से पूछा गया तो उन्होंने अभी साफ तौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया
उन्होंने आज के पोस्ट में ऐसी आशंका जाहिर करते हुए अपने फेसबुक एकाउंट से भी लिखा है जिसमे भक्तो की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रहा है
हाल ही में मंदिर के बाहर लगे सभी धार्मिक पोस्टरों को भी निकाल दिया गया और स्वयं सदस्यो के द्वारा चेतवानी दी गयी कि मंदिर के बाहर पोस्टर्स ना लगाए जाएं !
अब देखना ये होगा कि आगे क्या होता है और जैसा कि पूरा समाज उनके साथ है या नही इस बात का संज्ञान कुछ दिन में हम सब के समकक्ष ही होगा
मंदिर के कमेटी सदस्यो के द्वारा भी अभी इस तरह की मंदिर छोड़ने की चर्चा नही की गयी है अभी क्याश लगाए जा रहे है कि ऐसा हो सकता है ! अगर ऐसा हो जाता है तो मंदिर कमेटी को कई मुश्किलो का भी समान करना पड़ सकता है उनको मंदिर के विकाश के लिए एक सार्थक पुजारी की खोज करना एक चुनौती पूर्ण होगा !
#Khatima #KhatimaMandir #KhatimaNews #News
आप अपनी अमूल्य राय कमेंट में जरूर दे -