रिलायंस जियो ने महीने की शुरुआत में जियो फोन 2 की लॉन्चिंग के साथ जियो मानसून ऑफर का भी ऐलान किया और आज यानि 20 जुलाई की शाम 5 बजकर 1 मिनट से जियो का मानसून ऑफर शुरू भी होने जा रहा है। इस ऑफर के तहत पुराने फीचर फोन के साथ 501 रुपये में जियो फोन मिलेगा। अब सवाल यह है कि 501 रुपये में फोन कहां मिलेगा, कहां से बुकिंग होगी और क्याा-क्या प्लान मिलेंगे। आइए जानते हैं ऐसे ही कई सारे सवालों के जवाब।
jio monsoon offer
क्या है मानसून ऑफर
जियो का यह मानसून ऑफर एक तरह से एक्सचेंज ऑफर है। इस ऑफर के तहत किसी भी पुराने फोन के बदले जियो का 1,500 रुपये वाला जियो फोन 501 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानि आप किसी भी कंपनी का कोई भी पुराना फीचर फोन लाकर 501 रुपये के साथ जियो को दे सकते हैं और पिछले साल लॉन्च हुआ 1,500 रुपये वाला जियो फोन घर ले जा सकते हैं।
जियो का यह मानसून ऑफर एक तरह से एक्सचेंज ऑफर है। इस ऑफर के तहत किसी भी पुराने फोन के बदले जियो का 1,500 रुपये वाला जियो फोन 501 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानि आप किसी भी कंपनी का कोई भी पुराना फीचर फोन लाकर 501 रुपये के साथ जियो को दे सकते हैं और पिछले साल लॉन्च हुआ 1,500 रुपये वाला जियो फोन घर ले जा सकते हैं।
Jio Phone
क्या पुराना जियो फोन वापस कर सकते हैं
नहीं, आप पुराने जियो फोन के बदले नया जियो फोन या जियो फोन नहीं ले सकते। पुराना जियो फोन तीन साल बाद ही वापस होगा।
नहीं, आप पुराने जियो फोन के बदले नया जियो फोन या जियो फोन नहीं ले सकते। पुराना जियो फोन तीन साल बाद ही वापस होगा।
feature phone
क्या वापस करने वाला फोन चालू होना चाहिए
जी हां, आप जो भी 501 रुपये के साथ एक्सचेंज करके जियो फोन खरीदेंगे वह फोन चालू होना चाहिए। साथ ही कंपनी आपसे आपके पुराने फोन का चार्जर भी मांग सकती है।
जी हां, आप जो भी 501 रुपये के साथ एक्सचेंज करके जियो फोन खरीदेंगे वह फोन चालू होना चाहिए। साथ ही कंपनी आपसे आपके पुराने फोन का चार्जर भी मांग सकती है।
Reliance Jio
कहां मिलेगा 501 रुपये में जियो फोन आप अपने किसी भी पुराने फीचर को लेकर नजदीक के जियो या रिलायंस स्टोर पर जा सकते हैं। इसके अलावा आप अधिकृत रिटेल स्टोर पर भी जाकर पुराने फीचर फोन को 501 रुपये के साथ एक्सचेंज करके 1,500 रुपये वाला जियो फोन खरीद सकते हैं। साथ ही आप जियो की वेबसाइट से भी बुकिंग कर सकते हैं।
क्या 501 रुपये में मिलने वाले जियो फोन में व्हाट्सएप चलेगा
जी हां, 501 रुपये में जो आपको फोन मिलेगा वह पिछले साल लॉन्च हुआ 1,500 रुपये वाला जियो फोन है और इसमें 15 अगस्त के बाद व्हाट्सऐप, फेसबुक, यूट्यूब और गूगल असिस्टेंट जैसे एप चलने लगेंगे।
जी हां, 501 रुपये में जो आपको फोन मिलेगा वह पिछले साल लॉन्च हुआ 1,500 रुपये वाला जियो फोन है और इसमें 15 अगस्त के बाद व्हाट्सऐप, फेसबुक, यूट्यूब और गूगल असिस्टेंट जैसे एप चलने लगेंगे।
jio phone plan
501 रुपये वाले जियो फोन के लिए कौन-कौन से प्लान हैं
जियो फोन के लिए 49 रुपये और 153 रुपये के दो प्लान हैं। 49 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ 1 जीबी डाटा, 50 मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। वहीं 153 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों तक रोज 1.5 जीबी डाटा यानि कुल 42 जीबी डाटा मिलेगा और रोज 100 मैसेज भी मिलेंगे। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
जियो फोन के लिए 49 रुपये और 153 रुपये के दो प्लान हैं। 49 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ 1 जीबी डाटा, 50 मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। वहीं 153 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों तक रोज 1.5 जीबी डाटा यानि कुल 42 जीबी डाटा मिलेगा और रोज 100 मैसेज भी मिलेंगे। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।