योगगुरु बाबा रामदेव ने हाल ही में भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ स्वदेशी समृद्दि सिम कार्ड को लॉन्च किया है। सिम कार्ड के साथ यूजर्स को 5 लाख रुपये तक का बीमा भी मिलेगा। इस सिम कार्ड का इस्तेमाल बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि, भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा के कर्मचारी कर सकेंगे। वहीं बीएसएनएल ने पतंजिल सिम के लिए 3 प्लान भी पेश किए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
समृद्धि सिम के लिए 144 रुपये, 792 रुपये और 1,584 रुपये के प्लान जारी हुए है। इन सभी प्लान में रोज 2 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। हालांकि सभी प्लान की वैधता अलग-अलग है। इन प्लान्स के बारे में BSNL ने ट्वीट करके जानकारी दी है।
सबसे पहले 144 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में मुंबई और दिल्ली सर्किल को छोड़कर सभी सर्किल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी और इस प्लान की वैधता 30 दिनों की होगी। इसमें रोज 100 मैसेज भी मिलेंगे।
वहीं 792 रुपये और 1,584 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इनकी वैधता क्रमशः 180 दिनों औऱ 365 दिनों की है। इन दोनों प्लान में भी रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। हालांकि पतंजलि सिम के साथ आपको 4जी स्पीड पर डाटा नहीं मिलेगा।