बलात्कारी को पति ने दी ऐसी खौफनाक मौत जिसे देखते ही पुलिस की भी निकल गयी चीख

पत्नी के बलात्कारी को पति ने दी ऐसी खौफनाक मौत जिसे देखते ही पुलिस की भी निकल गयी चीख


आये दिन हमे लूटपाट ,हत्या, बलात्कार जैसे तमाम मामले देखने को मिलते रहते हैं लेकिन आज हम आपको जिस मामले के बारे में बताने वाले हैं उसके बारे में जानकर आपकी भी रूह काँप जाएगी |कहा जाता है इस दुनिया में पति पत्नी का रिश्ता सभी रिश्तों में सबसे अनमोल रिश्ता होता है और जब किसी लड़के की शादी किसी लड़की से होती है तो वो उसके साथ जीवन भर के लिए बंध जाता है |एक पति का ये कर्तव्य बन जाता है की वो अपनी पत्नी को हर मुसीबत से बचाए और उसका पूरा ध्यान रखे क्योंकि जब कोई लकड़ी शादी कर के अपने पति के घर आ जाती है तब उसकी पूरी जिम्मेदारी उसके पति की हो जाती है |
आज हम आपको एक ऐसे ही पति के बारे में बताने वाले हैं जो अपनी पत्नी की इज्जत के लिए ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते दरअसल ये मामला है मेरठ का जहाँ  पर एक पति ने अपनी पत्नी के रेपिस्ट को मौत के घाट  उतार दिया और वो भी इतने खौफनाक तरीके से बता दे महिला के पति ने अपनी पत्नी के  रेपिस्ट को पहले तो जान से मार दिया फिर उसके बाद  उसके शव को बाइक से बांधकर नाले में फैक दिया,  हालाँकि इस घटना के कई दिन बाद पुलिस ने मामले को उजागर किया और आरोपी पति व  उसकी पत्नी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है |
पुलिस की माने तो चार दिन पूर्व मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के लोहिया नगर के नाले से एक शव मिला था, जिसकी शिनाख्त आशिफ पुत्र नसीरुद्दीन निवासी मकबरा दिग्गी के रूप में हुई, लेकिन इस घटना  पर पुलिस ने जाँच की तो चौकाने वाले खुलासा हुआ,  पुलिस ने लोहिया नगर निवासी अदनान और उसकी पत्नी सबा को गिरफ्तार किया ,जिनकी शादी महज 2 वर्ष पूर्व ही हुई थी |

पुलिस के मुताबिक जिस व्यक्ति को अदनान ने इस तरह से मौत के घाट उतारा है उसके ऊपर ये आरोप है की शादी के पहले वो अदनान की पत्नी सबा का बलात्कार किया है और अब शादी हो जाने के बाद भी वो सबा को ब्लैकमेल करता है वो सबा के साथ शादी के बाद भी सम्बन्ध स्थापित करना चाहता था लेकिन सबा ने इस बात की जानकारी अपने पति अदनान को दे दी जिसके बाद अदनान अपने गुसे पर जरा भी काबू ना कर पाया और उसने सोचा की  आसिफ को किसी की तरह से रास्ते से हटाना होगा तभी उसकी पत्नी की इज्जत बच पायेगी |
जिसके बाद अदनान ने हमेशा के लिए आसिफ को रस्ते से हटाने की योजना बनाई और बीती  24 तारिख को अदनान ने आसिफ को बुलाया और उसकी आँखो में मिर्ची डालकर अँधा किया और फिर मौत के घाट उतारकर नाले में लेजाकर फैक दिया,वही अदनान का कहना है की वो अपनी पत्नी की  इज्जत की खातिर इस घटना को अंजाम दिया, अदनान के पास  इसके अलावा कोई रास्ता नहीं था, लेकिन अदनान ने कानून को अपने हाथ में लेने का गलत फैसला ले लिया, पुलिस में न जाकर अदनान ने खुद ही अपने कांटे को रस्ते से हटा दिया, जिससे हुआ क्या आरोपी मौत की नींद सो गया जबकि रेप पीड़िता को न्याय मिलने के बजाए वो भी आरोपी बनकर सलाखों के पीछे पहुंच गई|

अगर अदनान ने खुद इंसाफ करने का फैसला न करके कानून का सहारा लेने का फैसला किया होता तो आज रेप पीड़िता को इंसाफ मिलता न की उसे जेल जाना पड़ता, और अदनान और सबा आराम से पति पत्नी का जीवन बिता रहे होते और आसिफ को कानून सजा देता व् सजा काटकर आसिफ भी सुधर सकता था, साथ ही वो ज़िंदा रहता

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post