विधायक पुष्कर सिंह धामी जी
पण्डित भानु प्रकाश तिवारी शास्त्री
इसी श्रेणी अगला नाम आता है खटीमा की चर्चित हनुमान मंदिर पुजारी श्रीमान भानु प्रकाश तिवारी शास्त्री जी का जिन्होंने इतने कम समय में खटीमा के अंदर धर्म के प्रति लोगों के मन में आस्था व समर्पण जगाया है उन्होंने समय समय पर अपना पूरा समय धर्म के प्रति दिया है और अपनी संस्था सनातन धर्म प्रचार मानव सेवा संस्थान के द्वारा लोगों का भला करते देखा गया है यहां तक की शास्त्री जी ने रेलवे स्टेशन के किनारे मैंने कुछ झोपड़ियों में शेयर करके उन लोगों की आर्थिक रुप से मदद की है यह देखना काफी उचित है कि हम लोगों के प्रति कितने समर्पित हैं और यह सब इन्हीं की देखरेख में किया जाता है उनके संस्थान ने उत्तराखंड के अंदर काफी कुछ कार्य किए हैं जो यह सब देखने योग्य हैं जब उन्होंने देखा कि कुछ बच्चे ऐसे हैं जो अपनी पारिवारिक स्थिति ठीक ना होने के कारण शिक्षा अर्जित नहीं कर पा रहे हैं तो उन्होंने अपने सनातन धर्म प्रचार बाल संस्कार केंद्र की स्थापना की ओर उसके बाद उन्होंने बच्चों के लिए विद्यालय खोला विद्यालय में निशुल्क शिक्षा बच्चों को दी जाती है जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं परिस्थितियों से समाज सेवा और समाज सुधारक और उनके अंदर है और आए दिन लोग उनके बारे में चर्चा करते है
और ये खटीमा के चर्चित लोगों के रुप में देखे जाते हैं !