उत्तराखंड सांसद की बेटी ने विदेश में नौकरी को ठुकरा चुनी देश सेवा, आर्मी ज्‍वाइन की

देश कि सेना पर राजनीति करने वाले नेताओं पर आज एक तमाचा जरुर लगा होगा। जब एक नेता कि बेटी देश कि सेवा करने का बीड़ा उठाया है। उत्तराखण्ड के पूर्व सीएमडॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी श्रेयशी निशंक विधिवत रुप से सेना में शामिल हो गई हैं।
श्रेयशी ने बतौर अफसर आर्मी मेडिकल कोर में ज्वाइन किया है, वो मिलिट्री अस्पताल रुड़की में अपनी सेवाएं देंगी। रुड़की के सैन्य अस्पताल के एक समारोह में रमेश की बेटी ने सेना ज्वाइन किया है। इस मौके पर निशंक ने अपने हाथों से बेटी को सेना के स्टार पहनाएं।
यह खास मौका उनके पूरे परिवार के लिए गौरवपूर्ण था, जहां निशंक के परिवारिक लोग भी उपस्थित रहे। श्रेयशी ने हिमालयन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने सेना में जाने का फैसला किया।
अपनी बेटी के इस शानदार इरादे ने पिता का सीना चौड़ा कर दिया है वहीं परिवार के अन्य सदस्यों की खुशियों का ठिकान नहीं दिखता। हालांकि श्रेयशी ऐसी पहली बेटी नहीं जिन्होंने अपने करियर के साथ-साथ देश की सेवा का चुनाव किया है, श्रेयशी से पहले भी देश की कई बेटिया सेना में शामिल हो कर दुश्मनों के दांत खट्टे कर रही है!
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post