देशभर में सस्ते ऑफर्स से धूम मचाने वाली जियो अपने ग्राहकों के लिए तौहफा लेकर आई है। जियो ने हैप्पी न्यू ईयर 2018 ऑफरके तहत सभी प्लान सस्ते कर दिए है।
जियो ने हर प्लान की दरें 50 रुपए घटा दी हैं और प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दी है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं। इसके अलावा जियो यूजर्स के लिए धमाकेदार रिचार्ज पैक लेकर आई है। इस नए ऑफर के तहत केवल 149 रुपए के रिचार्ज पर यूजर्स को 28 दिनों तक रोजाना 1जीबी 4जी हाईस्पीड डाटा मिलेगा। वहीं जियो अपने हैप्पी न्यू ईयर 2018 के तहत 1जीबी डाटा प्रतिदिन इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स के लिए भी दो विकल्प लेकर आया है। रिलायंस के नए ऑफर के तहत सभी यूजर्स या तो अपने 1जीबी डाटा प्रतिदिन वाले सभी पैक्स को 50 रुपए कम में रिचार्ज करवा सकते हैं या फिर 1जीबी वाले पुराने प्लांस वाली कीमत में ही हर दिन 50 प्रतिशत ज्यादा डाटा पा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी के फ्लैगशिप 399 रुपए वाले प्लान में अब 20 प्रतिशत अतिरिक्त डाटा बढ़ी हुई वैधता अवधि के साथ मिलेगा।
नए प्लान की घोषणा के बाद रिलायंस जियो ने अपने 399 रुपए, 459 रुपए और 499 रुपए वाले प्लान की कीमतों में 50 रुपए की कटौती कर दी है। 399 रुपए वाला प्लान 1जीबी डाटा प्रतिदिन और 70 दिन की वैधता अवधि के साथ अब केवल 349 रुपए में मिलेगा। नीचे आप रिचार्ज की डिटेल देख सकते है।
अपने वादे के मुताबिक रिलायंस जियो ने अपने नए टैरिफ प्लान्स को लाइव कर दिया है. जियो के ग्राहकों को अब इन प्लान्स का फायद मिलेगा. जियो ने कुछ दिन पहले अपने 8 नए प्लान्स की घोषणा की थी. उस दौरान 509 रुपये और 799 रुपये वाले प्लान की जानकारी नहीं दी गई थी. जियो प्लान्स अब 19 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक हैं.