अब सीधे Instagram से पोस्ट हो जाएगी Whatsapp स्टोरी, FB ला रहा है खास फीचर

फेसबुक जल्द ही इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए खास फीचर लाने वाला है। इस फीचर से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट, व्हाट्सऐप से लिंक हो जाएगा। जिसके बाद आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज को सीधे व्हाट्सऐप स्टोरीज के रुप में शेयर कर सकते हैं। कंपनी ने बताया कि इस फीचर की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है।

यूजर्स का बचेगा काफी समय

बता दें कि अभी तक यूजर्स को इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर स्टोरी डालने के लिए बारी बारी से दोनों ऐप में जाकर स्टोरी ऐड करना होता था लेकिन अब यूजर्स सीधे इंस्टाग्राम से ही व्हाट्सऐप पर स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं। कंपनी ने बताया कि इंस्टाग्राम में ये खास फीचर आने के बाद स्टोरी पोस्ट करते यूजर्स को 'सेंड टू व्हाट्सऐप' का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करते हुए इंस्टा और व्हाट्सऐप दोनों पर स्टोरी पोस्ट हो जाएगी। जिससे यूजर्स का काफी समय बचेगा।

फेसबुक में भी होगा शेयर

कंपनी ने बताया कि इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी स्टोरी को व्हाट्सऐप के अलावा सीधे पर फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं। बता दें इंस्टा यूजर्स को पहले भी फेसबुक पर शेयर करने का ऑप्शन मिलता था लेकिन पहले वो सिर्फ फेसबुक पोस्ट के रूप में ही शेयर करते थे लेकिन अब वो फेसबुक स्टोरी के तौर पर भी शेयर कर सकते हैं।

30 करोड़ लोग यूज करते हैं व्हाट्सऐप-इंस्टा स्टोरी

बता दें कि हाल ही में फेसबुक के संस्थापक, मार्क जुकरबर्ग ने बताया था कि व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम की स्टोरी को पूरी दुनिया में लगभग 30 करोड़ लोग प्रतिदिन यूज करते हैं। वहीं इनकी प्रतिद्वंदी कंपनी स्नैपचैट की स्टोरी को 17 करोड़ लोग यूज करते हैं।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post