रिलायंस जियो ने नए साल में एक और धमाका करने वाला है जिसे सुनकर जिओ के कस्टमर खुशी के मारे झूम उठेंगे। जियो के इस नए ऑफर से एक बार फिर टेलीकॉम बाजार में तहलका मर सकता है जियो ने इस बार अपने 4 प्लान की कीमत में ₹50 की कटौती क्या है इसके अलावा अपनी कुछ प्लान 50 परसेंट ज्यादा डाटा ही दे रही है। बुधवार से इन प्लान की कटौती लागू हो जाएगी।
जो प्लान पहले199,399,459 ओर499 मैं मिलते थे इसकी ₹50 की कटौती के साथ अब यह प्लान मिल रहे हैं149,349,399 ओर 449 मैं। इस प्लान की लागू बुधवार से हो सकती है।
यदि आप 198,398,448और 498 प्लान का रिचार्ज करवाते हो तो आपको 50 प्रतिसाद ज्यादा डाटा मिलेगा यानी हर रोज 1.5 GB डाटा मिलने वाला है।
जियो के इस नए प्लान के बारे में आपकी क्या राय है नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखना और हमारे अकाउंट को फॉलो जरूर करना।